चंद चोर-मीडिया भाजपा को कमजोर विपक्ष कह कर पुकार रही है, हमारी बेचारी जनता जो मीडिया को अपनी आँख और कान समझती है, इसी को सच मान रही है..
यह वही मीडिया है जो फर्जी ट्विटर अकाउंट बना के अपने चैनल में दिखाती है, जो 2G घोटाले में दलाल की भूमिका निभाते हुए रंगे हाथ पकड़ी जाती है, जो पाकिस्तानी विदेश मंत्री की खूबसूरती में इस कदर खो जाती है की उसे पाकिस्तान के साथ संघर्ष में आज तक शहीद हमारे 10 हजार सैनिक - पुलिस कर्मी भी याद नहीं रहते.. ऐसी मीडिया यदि कुछ कहे तो उस पर शत प्रतिशत विश्वास करना समझदारी है, है क्या?
भाजपा ने आज तक के इतिहास में सबसे जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाई है. चाहे जो घोटाला हो, बीजेपी हर घोटाले को जनता के सामने लायी है. और इस बात के प्रमाण हैं कि भाजपा ने ये मामले मीडिया से पहले उजागर किये हैं, या यूँ कहें कि चंद चोर मीडिया के इन मामलों को छुपाने के बावजूद इन घोटालों को भाजपा ने उजागर किया. देश व्यापी प्रदर्शन, धरना, हर स्तर पे विरोध, सदन में लगातार उच्च स्तरीय जांच की मांग, बहिर्गमन, इत्यादि.. जो बन सका सब किया. भाजपा का राष्ट्रवादी रुख और कड़ा विरोध इन चोर मीडिया के आँख की किरकिरी बन गया और इन सब लोकतांत्रिक तरीकों को मीडिया में गलत ढंग से दिखाया जाने लगा. जैसे बंद के दौरान किसी की मृत्यु, प्रदर्शन में किसी प्रकार की क्षति, संसद के बहिर्गमन में जनता के पैसों की बर्बादी, इत्यादि..
अब भाजपा सशक्त विपक्ष बनने के लिए और क्या करे? क़ानून अपने हाथ में ले कर खुद इन्साफ करने लगे? इतने घोटाले हो रहे हैं कि प्रतिदिन १ नया घोटाला, एक नया देशद्रोह सामने आ रहा है. संख्या कम पड़ जायेगी पर घोटाले कम नहीं हो रहे. यह तो वो चोरी हैं जो पकड़ी जा रही हैं, इनसे कहीं कहीं ज्यादा तो अभी तक पता ही नहीं चली हैं और जो शायद कभी पता भी न चलें.. सोचो, अगर भाजपा नहीं होती और चोर-सरकार और चोर-मीडिया का यह चोली दामन का खेल चलता रहता, देश लुटता रहता और हम ताली बजाते रहते.. वन्दे माता रोम, वन्दे माता रोम
हौसलों की राह में रोड़ा तो न बनो,, 2 कदम साथ न चल सको तो न चलो.. वन्दे मातरम
हौसलों की राह में रोड़ा तो न बनो,, 2 कदम साथ न चल सको तो न चलो.. वन्दे मातरम